Share this News
कोरबा : पाली से कटघोरा फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात हुई दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डूमरकछार के तीन युवक बाइक (CG12 AP 2880) पर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे, क्योंकि उनके खेत में धान की फसल को गाय नुकसान पहुंचा रही थी। जब वे कोसाबाड़ी के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचे, उसी समय कटघोरा से पाली की ओर आ रही एक अन्य बाइक (CG10 BL 6171) से उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में डबरीपारा, सिम्स हॉस्पिटल के पीछे, सिविल लाइन थाना (बिलासपुर) निवासी दिनेश कुमार यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार राजू सिंह मरकाम (50) निवासी डूमरकछार की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य घायल युवकों को पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।
पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।