Share this News
सूरजपुर : क्षेत्र के किसान अपनी फसल को लेकर काफी चिंतित हैं. एक तो बेमौसम बारिश और ऊपर से हाथी तैयार फसल को चट कर रहे हैं. महीनों के मेहनत के बाद किसान अपनी धान की फसल की काटने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे समय में अपनी आंखों के सामने हाथियों को फसल खाते और बर्बाद करते देख लाचार हैं.
प्रतापपुर का नाम आते ही हाथी का नाम उससे जुड़ जाता है. हाथियों का साल भर क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है. अब यह समस्या विकराल रूप होती जा रही है. खासतौर से किसानों के लिए जिनकी फसलों को यह बर्बाद करते हैं. किसानों को हाथियों के प्रकोप से बचाने के लिए वन विभाग के पास कोई भी ऐसा ठोस प्लान नहीं है.
शिव भजन मरावी बताते हैं कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारे किसान बर्बाद हो रहे हैं. लोग डर के जीने को मजबूर हैं. ऐसे में अगर कोई ठोस पहल देखने को नहीं मिलती है, तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे. लगातार इस मुद्दे को लेकर कई आंदोलन किया गया है, लेकिन आज तक कोई ठोस प्लान नहीं बना है.