Share this News
कलेक्टर व डीईओ की तारीफ की, कहा- प्रदेश का सबसे बेहतर बने स्कूल, कोरबा जिले में बनने है तीन मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल
कोरबा16सितंबर(krb24news) – स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला आज कोरबा जिले के प्रवास पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने कोरबा जिले में प्रस्तावित पम्प हाउस स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से तीनो स्कूलों के लिए आधारभूत संरचनाओ, टिचिंग स्टाफ़ और अन्य ज़रूरतों की जानकारी ली।
पम्प हाउस के स्कूल का निरीक्षण करते इस स्कूल में विकसित की गई सुविधाओं और उनसे पढ़ाई के लिए बने सकारात्मक माहौल की प्रमुख सचिव ने प्रशंसा की। प्रमुख सचिव ने स्कूलों की सुविधाओं और आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ विध्यार्थियो की पढ़ाई के लिए अब तक किए गए इंतज़ामों का पीपीटी भी देखा। मीडिया से चर्चा में डॉ शुक्ला ने बताया कि यह मॉडल स्कूल न केवल कोरबा बल्कि छत्तीसगढ़ का सबसे बढ़िया स्कूल बने यही हमारी अपेक्षा है। कोरबा कलेक्टर काफी अच्छा का काम कर रही है वहीं मेयर का सहयोग भी अद्वितीय है। बाद में डॉ शुक्ला हरदीबाजार स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, नगर निगम के आयुक्त एस. जयवर्धन और जिला शिक्षाधिकारी सतीश पाण्डेय सतीश पाण्डेय मौजूद रहे।