Share this News

कोरबा पाली/3 अक्टूबर 2024 (KRB24NEWS)

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली की कक्षा 9 वीं की 115 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल वितरण किया गया। विद्यालय के एस.एम.डी. सी.के अध्यक्ष रामबिलास जायसवाल ने बच्चों को टीका लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.उन्होंने बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए योजना की सराहना की. कहा कि इससे बालिका शिक्षा को आगे ले जाने में मदद मिली है.

विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार सराफ ने शासन की इस योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना ने ना केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने मदद की है बल्कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया है, अब वे स्कूल आने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत हैं । यह योजना ना केवल उन्हें शिक्षा का अवसर प्रदान करने के साथ साथ प्रगति के पथ पर निरंतर आगे पढ़ने में सहयोग प्रदान कर रही है।इस योजना से विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति बढ़ी है जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है. इस कार्यक्रम में विद्यालय के एस.एम.डी.सी. के सदस्य श्रीमती गीता शुक्ला , नंदकुमार पटेल, राजेश कुमार डांगरे, संदीप कुमार नेटी व विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।