Share this News
रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का आज समापन है। कांग्रेस की न्याय यात्रा आज रायपुर के सड्डू से शुरू होगी जो रायपुर गांधी मौदान में जाकर समापन होगा। इस कार्यक्रम में आज पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। ऐसे में कांग्रेस नेता लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनसे आज समापन में शामिल होने की अपील भी कर रहे हैं।
बता दें कि न्याय यात्रा का ठहराव सड्डु में हुआ है। यात्रा के छठवें दिन यानी कि आज कांग्रेस की न्याय यात्रा समाप्त हो जाएगी। आज राजधानी रायपुर में यात्रा के अंतिम दिवस के अवसर पर एक बड़ी सभा भी आयोजित की गई है।
जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि कल कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान सारागांव से तर्रा मोड़ तक के यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। कांग्रेस की न्याय यात्रा 27 सितंबर को गिरोदपुरी से शुरू हुई है।