Share this News
मुंगेली : मुंगेली जिले में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है, जिस पिता ने अपनी बेटी को जिस शख्स के साथ विवाह करके विदा किया था, एक दिन वही दामाद उसकी जीवन लीला समाप्त कर देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है। इस अनसुलझे रहस्य पर जब पर्दा उठा तो एक पल के लिए पुलिस भी हैरत में पड़ गई। दरअसल इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का दामाद ही निकला है, जिसने पत्नी को साथ नहीं भेजने को लेकर अपने ही सगे ससुर की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के इस वारदात को अंजाम देने वाला दामाद अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
क्या है घटनाक्रम
30 सितंबर 2024 को ग्राम रवेली (नवरंगपुर) में मनियारी नदी के पुल के पास ग्राम रवेली (नवरंगपुर) निवासी नानू निषाद के शव पड़े होने की सूचना थाना लोरमी में प्राप्त हुई। सूचना से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में मामले के पतासाजी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हमराह में उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही, थाना प्रभारी लोरमी एवं अन्य स्टाफ, साथ ही फॉरेंसिक की सीन ऑफ क्राइम यूनिट भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर पतासाजी प्रारंभ किया गया।
मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान
मृतक नानू निषाद के मृत शरीर को देखकर एवं घटनास्थल निरीक्षण से स्पष्ट हो गया कि किसी धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या की गई है। इस संबंध में थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 334/24 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया। फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वॉड की टीम की सहायता से घटनास्थल निरीक्षण से मिले प्रारंभिक सुराग के आधार पर अनेक संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई।
गोलमोल जवाब देता रहा दामाद और फिर…
पुलिस की टीम रवेली (नवरंगपुर) ग्राम में लगातार बनी रही। अंततः एक संदेही रामसहाय धीमर, पिता रामदास धीमर, जो कि उसी गांव का निवासी था, पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अलग-अलग तरह से जवाब देने लगा। अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर रामसहाय धीमर ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी रामसहाय धीमर रिश्ते में मृतक नानू निषाद का दामाद था।
पत्नी के साथ नहीं जाने से था क्षुब्ध
मृतक और आरोपी का पूर्व से विवाद चल रहा था। आरोपी रामसहाय शराब पीने का आदी था, जिससे उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पिता के घर, ग्राम रवेली (नवरंगपुर), में रहने लगी थी। आरोपी कई बार अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया, लेकिन उसका ससुर, नानू निषाद, हर बार अपनी बेटी को ले जाने से मना करता था और उसके साथ गाली-गलौच करता था। इस बात से रामसहाय क्षुब्ध हो गया और उसके मन में ससुर के प्रति रंजिश उत्पन्न हो गई।