Share this News
रायपुर : CM विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वे इस दौरान स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम में भी शामिल हुए. बता दें कि आज दो अक्टूबर है और देशभर में धूमधाम से गांधी जयंती मनाई जा रही है. इसी दिन अहिंसा के पुजारी और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी का जन्मदिन होता है.
महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया में शांति और अहिंसा का संदेश दिया. भारत में उन्हें राष्ट्रपिता कहा जाता है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो हमेशा सच, अहिंसा और सत्याग्रह पर चलते थे. महात्मा गांधी के शांतिपूर्ण और अहिंसक आंदोलन के कारण अंग्रेजों की चूले हिल गई. 1930 में गांधी जी ने दांडी यात्रा निकाली और अंग्रेजों द्वारा नमक पर लगाए गए टैक्स का विरोध किया.