Share this News

कोरबा : कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में 39 हाथियों का दल विचरणरत है। इस दल द्वारा लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार हाथियों ने कोरबी के जंगल को अपना बसेरा बना लिया है। हाथी यहां दिन भर विश्राम करने के बाद शाम होते ही जंगल से निकलते हैं और खेतों में पहुंचकर रात भर उत्पात मचाते हैं। इस दौरान फसलों को रौंदकर बुरी तरह चौपट कर दिया जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा हाथी समस्या के समाधान के लिए लगातार गुहार लगाई जा रही है लेकिन अब तक इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाया नहीं जा सका है।