Share this News

कटघोरा 16 सितम्बर : कोरोना वायरस संक्रमण पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है। भारत में दिन प्रतिदिन कोरोना संकृमित मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है साथ ही मृत्युदर भी बढ़ते जा रहा है। ऐसे में सभी औद्योगिक उपक्रमों में COVID-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है.

आज कटघोरा तहसील सभागार में जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी की अध्यक्षता में NTPC, CSEB, SECL गेवरा कुसमुंडा क्षेत्र संस्थान के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. COVID-19 केयर अस्पताल के सम्बंध में उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों के कोरोना संकृमित पाए जाने पर उनके उपचार एवं संक्रमण के रोकथाम के लिए कटघोरा SDM श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने सभी प्रबंधन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित हिदायत देते हुए कहा कि आपके प्रबंधन में कार्यरत अधिकारी या कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जातें है तो उनको COVID-19 प्रोटोकॉल के तहत उनके उपचार की व्यवस्था, कोरेन्टीन की व्यवस्था, फर्स्ट कांटेक्ट, सेकंडरी कॉन्टैक्ट की सूची बनाना तथा अपने ही संस्थान के अस्पतालों में मरीज की व्यवस्था करना होगा, अपनी सुविधानुसार 100 बिस्तर व 200 बिस्तरों की व्यवस्था अपने संस्थान में करने की हिदायत दी गई है.

संस्थान के अंर्तगत अस्पताल के डॉक्टरों का कोरोना जांच का प्रशिक्षण कराया जाय, जिससे उन्हें मरीज की देखभाल तथा इलाज की जानकारी हो सके. यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु कोरोना से हो जाती है तो उसके शव को किस प्रकार को अस्पताल से लाने की व्यवस्था प्रबंधन को देखना होगा. साथ में यह भी निर्देशित किया कि अस्पताल के डॉक्टर, वार्डबॉय, नर्स को प्रोटोकॉल के तहत डिस्पोजल में खाना देना है दवाओं को समय पर नियमानुसार मरीज को देना है. साथ ही निगरानीदल बना कर मरीज़ों पर ध्यान देने की व्यवस्था करना होगा. यदि कोई कोरोना पॉजिटव पॉय जाता है तो उसके परिवार को रेड रिबन लगाकर चिन्हांकित करना होगा. सभी प्रबंधन के अधिकारियों को अपने संस्थान अंतर्गत COVID-19 केयर अस्पताल खोलने के निर्देश दिए गए.

कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए अपने संस्थान के टेक्नीशियनों को ट्रेंड करना होगा साथ ही रैपिड किट, एंटीजन, RTPCR जांच के लिए टेक्नीशियनों को तैयार करना होगा. किसी प्रकार की जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के BMO या जिला चिकित्साधिकारी से जानकारी ले सकते हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिवारों को कोरेन्टीन करने की व्यवस्था प्रबंधन को ही करना होगा.

SDM श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने सभी प्रबंधन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अभी तक कोई भी संस्थान COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहा है इतनी गंभीर स्थित होने के बावजूद प्रबंधन इस ओर लापरवाही बरत रहा है. आज की बैठक में SDM ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रबंधन शासन के नियम का पालन करते हुए दो दिनों के बाद कि बैठक पूरी रिपोर्ट व जानकारी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *