Share this News
जांजगीर चांपा : चांपा थाना क्षेत्र के बेलदारपारा रोड पर एक चलते हुए हाईवा ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक राखड़ खाली करके लौट रहा था। घटना के दौरान ट्रक धू-धू कर जलने लगा।
यह दृश्य देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों और लोगों में हड़कंप मच गया। चालक ने समय रहते अपनी जान बचा ली। आग लगने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ से खुद को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर पीआईएल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना चांपा थाना क्षेत्र के पीआईएल रोड पर स्थित बेलदारपारा रोड की है।