Share this News

जशपुर : ग्राम पंचायत में वित्तीत अनियमितता के मामले में एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच व सचिव निलंबित कर दिया है. यह मामला पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत छातासराई का है.

जानकारी के मुताबिक, पंचायत में 9.60 लाख रुपए का अनियमितता पाया गया है. 57 रुपए मजदूरों का भुगतान भी नहीं किया गया है. इसके चलते पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने सरपंच सावित्री नाग और सचिव लीलाम्बर यादव को निलंबित किया है. वहीं सचिव से निलबंन एवं राशि वसूली के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र भी लिखा है.