Share this News

बिलासपुर : बिलासपुर में अरपा नदी के तेज बहाव में BJP कार्यकर्ता बहकर लापता हो गया। रात तक SDRF की टीम युवक की तलाश करती रही है, लेकिन वह नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वह दशगात्र में शामिल होने गया था, तभी एनिकट के पास उसका पैर फिसला और तेज बहाव में बह गया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

दोमुहानी निवासी युवक राकेश धीरज (26) भाजपा का कार्यकर्ता है। बताया जा रहा है कि उसके किसी परिचित का निधन हो गया है, जिसका गुरुवार को दशगात्र था। कार्यक्रम के बाद मौजूद लोग नहाने के लिए अरपा नदी में दोमुहानी के पास एनिकट गए थे। धीरज भी वहां नहाने के लिए गया था।

इस दौरान धीरज का पैर फिसल गया, जिसके बाद वो पानी की गहराई में समा गया। मौजूद लोगों को कुछ समझ आता वह तेज बहाव में आकर डूब गया। पहले उन्होंने युवक की तलाश की। काफी प्रयास के बाद जब वो नहीं मिला तब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।