Share this News

रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत की। न्याय यात्रा से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ जिस भयावह दौर से गुजर रहा है, वह बेहद चिंताजनक है।

टूटते सामाजिक ताने-बाने और लगभग ख़त्म हो चुकी क़ानून व्यवस्था के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करने आज से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में #छत्तीसगढ़_न्याय_यात्रा शुरु हो रही है।’

‘बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौधपुरी से शुरू होकर 125 किमी की दूरी तय करके यह पदयात्रा रायपुर पहुँचेगी। रास्ते में अनेक पड़ाव पर हम रुककर लोगों से संवाद करेंगे। जो-जो जहां-जहां जुड़ सकता है, इस पदयात्रा में शामिल होकर अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करे।’