Share this News
कोरबा : कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “सजग कोरबा” अभियान के तहत एक दिन में 311 मुसाफिरों की जांच की गई। जिले भर में इस विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 2859 लोगों को चेक किया जा चुका है। इस अभियान का उद्देश्य आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखना है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना और चौकियों के अधिकारी सक्रिय रूप से इस अभियान में लगे हुए हैं। होटल, लॉज, और फेरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
जांच का विस्तृत विवरण:
पुलिस टीम ने होटल और लॉज में ठहरे मुसाफिरों की सूची तैयार कर स्थानीय थानों में जमा की। इसके अलावा, सड़क किनारे सामान बेचने वाले, जड़ी-बूटियां, कपड़े, खिलौने, और गैस चूल्हा रिपेयर करने वालों की भी जांच की गई। कुछ फेरीवालों द्वारा थानों में अपनी मुसाफिरी दर्ज न कराने की सूचना मिली, जिन्हें तलब कर उनकी जानकारी दर्ज की गई।
कोरबा के विभिन्न थानों में मुसाफिरों की जांच के आंकड़े इस प्रकार हैं:
– थाना कोतवाली – 21
– चौकी मानिकपुर – 17
– थाना सिविल लाइन – 07
– चौकी सीएसईबी – 23
– थाना बालको – 20
– चौकी राजगामार – 07
– थाना उरगा – 19
– थाना दर्री – 20
– थाना कुसमुंडा – 10
– चौकी सर्वमंगला – 15
– थाना बांकीमोंगरा – 14
– थाना हरदीबाजार – 40
– थाना दीपका – 08
– थाना कटघोरा – 22
– चौकी जटगा – 17
– थाना पाली – 25
– थाना बागों – 04
– चौकी मोरगा – 08
– थाना पसान – 06
– चौकी कोरबी – 08
आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नजर:
अभियान के दौरान, थाना और चौकी प्रभारियों ने फेरीवालों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी और चेतावनी दी कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आगे भी जारी रहेगा अभियान:
कोरबा पुलिस “सजग कोरबा” अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास जारी रखेगी। पुलिस की अपील है कि अगर किसी भी व्यक्ति को ठगी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
सुरक्षा और सजगता को प्राथमिकता देते हुए, कोरबा पुलिस इस तरह के अभियानों के जरिए जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है।