Share this News
कोरबा पाली/24 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)
नगर पंचायत मुख्यालय पाली एवं आसपास के देव स्थलों,देवी मन्दिरों में शारदीय नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है।पाली क्षेत्र में 4 से 11 अक्तूबर तक क्वार नवरात्र पर्व मनाया जाएगा। जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ स्थित आदि शक्ति मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व पर सैकड़ों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए जाएंगे. इसके लिए तैयारी चल रही है.हवन-पूजन,भजन-कीर्तन,भोग-भंडारा आदि के लिए भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.चैतुरगढ़ में पूजा एवं व्यवस्था देखरेख संचालन के लिए गठित ट्रस्ट के बहुप्रतीक्षित चुनाव हो जाने के बाद अब विवाद की स्थिति नहीं होने से ट्रस्ट पदाधिकारी दुगुने उत्साह से तैयारी में जुट गए हैं.नगर पंचायत पाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित शक्ति दाई मंदिर, महामाया देवालय, काली मंदिर मादन, ठाकुर देव स्थल पटेल पारा, बड़ा देव शक्ति स्थल, जलाराम मंदिर में भी नवरात्र पर्व भक्ति भाव से मनाने स्थानीय पूजा विकास समिति तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। मंदिर को रंग रोगन और साज-सज्जा कराई जा रही है.कलश भवन में सैकड़ों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे ।जिसके लिए कलश भवन को भी सजाया संवारा जा रहा है। इस वर्ष घृत, तेल और जवारा के लिए राशि निर्धारित कर पंजीयन का कार्य भी चल रहा है। मंदिरों में पूजन हवन,जगराता आदि के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पाली के अलावा सकरिया पाठ मुनगाडीह, वनदेवी चेपारानी, महामाया मंदिर चैतमा ,दुर्गा मंदिर पोड़ी ,काली महामाया मंदिर लाफा,बाम्हन पाठ पंडरापथरा, आदि सहित गांव गांव के देव स्थलों में जवारा बोये जाएंगे ।जिसकी भी तैयारियां की जा रही है। वहीं कई गांवों में पर्व मनाने के लिए भी समितियां और ग्रामीण जन सक्रियता से तैयारियों में जुट गए है।