Share this News
कोरबा पाली/ 22 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)
14 सितंबर से प्रारंभ देशव्यापी स्वच्छता महा अभियान स्वच्छता ही सेवा है के थीम पर आगाज हुआ है, जिसमें शासन प्रशासन की अपेक्षा है कि देश का प्रत्येक नागरिक इस आह्वान से जुड़कर अपनी आहुति जरूर दे, इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा की अगुवाई में गांव-गांव स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है
, इसी कड़ी में ग्राम लाफा के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान को जमीनी स्तर पर फलीभूत करने की मनसा लिए हुए, अपने गांव के सार्वजनिक स्थल हैंडपंप ,ट्यूबवेल ,टंकी ,चबूतरा, आदि स्थलों पर पसरे गंदगी को दूर करने के लिए युवा स्वस्पूर्थ स्वच्छता अभियान चलाकर इसे चरितार्थ करते हुए, जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया है ,
युवाओं का देशव्यापी महा अभियान से जुड़ना प्रधानमंत्री के 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पाने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा और युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति यह सकारात्मक बदलाव समाज व देश के लिए अच्छा संकेत दे रहा है, आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक महेश यादव ,सुमित, शेखर,
मिथिलेश, निकिता, जगदीश, रविना, साधना जगत, श्वेता, कविता महंत, साधना यादव, अमरेश, उमाशंकर, अनिल, अमन, प्रशांत, मानसी, स्नैना, त्रिभुवन, राकेश, भंवर सिंह, शिवलाल अखिन, अंकित आदि का सहयोग जारी है। , कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।