Share this News
बिलासपुर : महिला पंचायत सचिव के साथ अभद्रता और मारपीट करने के आरोपी राकेश कुमार दुबे (उम्र 50 वर्ष) को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना 20 सितंबर 2024 की है, जब ग्राम पंचायत जैतपुर की सचिव किरणलता खांडेकर पंचायत भवन में सरपंच, पंच और ग्रामीणों के साथ मासिक बैठक कर रही थीं। बैठक के दौरान राकेश दुबे पंचायत भवन पहुंचा और अपने पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने की मांग करने लगा। सचिव ने स्पष्ट किया कि मृत्यु प्रमाण पत्र बिलासपुर अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर वहीं से बनेगा। इस पर राकेश दुबे ने भड़कते हुए जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए हाथ से मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।
सचिव की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। आरोपी राकेश दुबे पर पहले भी शासकीय सेवकों के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप है, जिसके तहत भी मामले दर्ज हैं।