Share this News

रायपुर : छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि अधिकतम 2 हफ्ते में SI भर्ती परिणाम निकल सकता है।

गृहमंत्री ने कहा सरकार भर्ती को लेकर संवेदनशील है। कहीं मामला ना अटके इसलिए सब क्लियर करके प्रोसेस आगे बढ़ रहा है। इसके पहले आज SI अभ्यर्थियों से मिलने गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। और सड़क पर बैठकर अभ्यर्थियों से उन्होंने बात की। गृहमंत्री ने लगभग आधा घंटे तक जमीन पर बैठकर अभ्यर्थियों की बात सुनी और उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया।

बता दें कि सुबह से अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गृहमंत्री निवास के बाहर धरना दिया हुआ था।