Share this News
कोरबा : शराब की अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मानिकपुर चौकी की पुलिस ने ग्राम दादरखुर्द स्थित जनकपुरी मुहल्ला में छापामार कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जिसके कब्जी से 6 लीटर कच्ची शराब की जप्ती बनाई गइ्र है। आरोपी का नाम गुरुवार सिंह है,जो पिछले लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।