Share this News

कोरबा पाली/19 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)

कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत पाली ब्लॉक के दौरे पर मुनगाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्राओं से रूबरू होकर उनको मिल रही सुविधाओं, समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित भी किया. जिला कलेक्टर द्वारा पाली विकास खंड के आश्रम,

शाला,माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल मुनगाडीह का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भवन के संबंध में जानकारी ली. छात्रावास में आवासीय भवन का अवलोकन भी किया और आश्रम में रहने वाले बालिकाओं को कलेक्टर के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बोर्ड परीक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए छात्राओं के साथ अधीक्षिका श्रीमती श्रद्धा जायसवाल को भी प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान य़ह ज्ञात होने पर कि इस संस्था से दो बच्चे विशेष कोचिंग के लिए रायपुर भी गए हुए हैं ,

कलेक्टर द्वारा अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित किया और कहा कि इस संस्था के बच्चों मे इतनी क्षमता है कि भविष्य में य़ह संख्या मे लगातार वृद्धि होगी. शैक्षणिक सहित अन्य व्यवस्था पर संतोष जताया. कस्तूरबा किचन सह स्टोर, छत मरम्मत एवं, आंगन तथा बरामदा में टाईल्स लगाने हेतु प्राॅक्लन तैयार करने हेतु निर्देशित किया l पूर्व माध्यमिक शाला मुनगाडीह में कक्षा आठवी के विधार्थीयों को अच्छा अध्ययन करने एवं संस्था प्रमुख में उपस्थितति बढाने निर्देश दिया गया स्कूल परिसर स्थित कीचन शेड एवं मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन किया गया l उच्चतर माध्यमिक शाला मुनगाडीह के कक्षा 12 के कॉमर्स एवं कला के विधर्थीयों से चर्चा करने हुये केन्द्रीय विश्व विधालयों के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रयास करने प्रेरित किया गया l इस दौरान एसडीएम सीमा पात्रे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामा नन्द साहू, विकासखंड स्त्रोत समन्वय रामगोपाल जायसवाल, अधीक्षिका श्रीमती श्रद्धा जायसवाल आदि अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।