Share this News

कोरबा पाली/17 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)

नुनेरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।जश्ने ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम जमात नुनेरा के द्वारा जुलूस निकाला गया। सुबह 9:00 बजे नूरानी मस्जिद नुनेरा से जुलूस निकाला गया वह मस्जिद में मिलाद और आम लंगर का एहतमाम किया गया। जिसमें मुस्लिम जमात के बड़े बुजुर्ग एवं बच्चे भी शामिल रहे जुलूस मस्जिद से निकल कर ग्राम भ्रमण करते हुए मस्जिद में समापन हुआ मस्जिद में विशेष अमन शांति की दुआ समाज के सभी लोगों द्वारा मिलकर किया गया एवं खीर,मिठाइयों आदि प्रसादों का वितरण भी किया गया। एवं एक दूसरे को बधाई दिया गया मुसलमानो में ईद मिलादुन्नबी का दिन एक बहुत ही खास दिन होता है ईद मिलादुन्नबी के दिन ही इस दुनिया में अल्लाह की तरफ से मुसलमान के सबसे बड़े पैगंबर बनाकर भेजे गए जिन्हें मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कहा जाता है ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही अकीदत व शानो शौकत के साथ 12 रबी उल अव्वल को मनाया जाता है जिसमें प्रमुख रूप से अब्दुल करीम मोहम्मद जाकिर हुसैन अब्दुल समीम मोहम्मद मुस्तफा अली अहमद अब्दुल गनी मोहम्मद कादिर हुसैन रियाज मोहम्मद एहसान अली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जिसमें ग्राम के समस्त मुस्लिम अनुयायी शामिल हुए।