Share this News
कटघोरा : अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के सामने के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर का कमर का हिस्सा केबिन में फंस गया, जिसे घंटे भर के रेस्क्यू के बाद निकाला गया। घायल ड्राइवर की स्थिति नाजुक है और उसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। डायल 112 की मदद से घायल ड्राइवर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद नेशनल हाइवे मार्ग पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर हटाने का काम शुरू कर दिया है।