Share this News

केरल के कासरगोड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले में कांजनगाड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात को पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

मृतकों की पहचान दक्षिणी कोट्टायम जिले के चिंगवनम निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि महिलाएं एक समूह का हिस्सा थीं, जो पास में ही एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए पटरी पार कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि तभी एक सुपरफास्ट ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी और तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और अन्य विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है।