Share this News
कोरबा पाली/15 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)
भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा आदेशित एवं आयुष विभाग छ.ग. शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डा उदय शर्मा कोरबा के मार्गदर्शन में जीरियाट्रिक कैम्प (वृद्ध रोगी शिविर) का आयोजन ग्राम पंचायत’ सिल्ली (परसदा), ब्लाक-पाली में किया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच विरेन्द्र सिदार एवं पंचों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।शिविर में वृद्धावस्था जन्य रोगों का निःशुल्क उपचार एवं शुगर बी.पी. का जाँच किया गया।
साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में ग्राम के सभी गणमान्य नागरिकों ने सक्रीय भूमिका निमाई।इस शिविर के सफल क्रियान्वयन में डा० पी० एस० मरावी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, परसदा एवं डा० शमीम अख्तर अंसारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, CH.C पाली का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही जलित नरायण मण्डलोई, एवं ऋषि कुमार मोर्स (आयुर्वेद फार्मासिस्ट) एवं श्री राम कुमार कौशिक का सक्रीय योगदान रहा।