Share this News

कोरबा : जिले के आदिवासी बाहुल्य पोड़ीउपरोड़ा विकास खंड अतंर्गत स्थित लगाग 70 प्रतिशमत गांव की आबादी इन दिनों हाथी समस्या से जूझ रही है। पीडि़त ग्रामीणों ने एसडीएम को 8 बिन्दुओं के साथ ज्ञापन सौंप कर मांगे रखी है और कहा है कि उनकी मांगे शीघ्र पूरी की जाए। अन्यथा आगामी 18 सितंबर को उनके कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जो प्राप्त 10 बजे से शुरू होकर शाम 4.00 बजे चलेगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2017 से पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के 70 प्रतिशत गांव में जहां गरीब आदिवासी परिवार जीविकों पार्जन कर रहे है। हाथियों का बड़ा दल लगातार विचरण कर रहा है। जिनके द्वारा भारी मात्रा में फसल क्षति ,जन क्षति आवास क्षति व पशु धन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

क्षेत्र में हाथियो की बढ़ती आबादी से दहशत का माहौल बना हुबा है। क्षति पुर्ति की राशि शासन द्वारा किसानों को संतोष प्रद प्राप्त नही होता है। जिससे ग्रामीण परिवारों ने काफी असंतोष है। मांग है कि हाथियों का संरक्षण एलीफेड रिर्जव में रखा जाए। आम लोगों के निवास रत क्षेत्रों में न हो प्रत्येक प्रभावित गांव में पावर झटका तार की व्यवस्था किसानों के लिए किया जाए पूर्व में निर्धारित फसल क्षति की राशि में वृद्धि कर 1 लाख 50 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर किया जाए। जनहानि व पशु हानि की राशि मेें वृद्धि की जाए।