Share this News

अभनपुर : रायपुर के नवापारा शहर के समीप स्थित ग्राम दुलना के डैम में बीती रात अचानक जलस्तर बढ़ जाने से 3 लोग फंस गए. ये लोग पूरी रात पानी में फंसे रहे.

सुबह थाना गोबरा नवापारा को मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने तत्काल एसडीआरएफ को सूचित किया और खुद स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस और SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू किए गए 3 युवक नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के कर्मचारी थे, जो डैम में स्थित इंटेकवेल में नाइट ड्यूटी पर तैनात थे. तीनों युवकों की पहचान, भरत निषाद (ग्राम चंद्रसुर, मगरलोड, धमतरी), देवकरण निषाद और प्रमोद साहू (दोनों ग्राम दुलना) बताई जा रही है.