Share this News

नई दिल्ली : पाकिस्तान के एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है। खबर है कि बुधवार को पाकिस्ती सेना ने बगैर किसी कारण के गोलीबारी कर दी। इस घटना में BSF यानी सीमा सुरक्षा बल के जवान घायल हो गया है। हालांकि, पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय जवानों ने भी जवाब दिया और गोलीबारी की। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि सीमा पार कोई हताहत हुआ है या नहीं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार सुबह यहां कहा कि लगभग 02:35 बजे, सीमा पार से अखनूर इलाके में बिना किसी कारण के गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से गोलीबारी का माकूल जवाब दिया गया। उन्होंने जानकारी दी है कि सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अंतरराष्ट्री सीमा और LoC यानी नियंत्रण रेखा के पास कड़ी निगरानी की जा रही है।
