Share this News

कृषकों को एसएमएसपी योजना के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी

कोरबा पाली/ 7 सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)

ग्राम पंचायत डूमरकछार वि० सं०-पाली, में एस०एम०पी० योजनान्तर्गत उच्च गुणवत्ता के बीज उत्पादन कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों उच्च गुणक्ता के बीज का उत्पादन करने के तरीका विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। एवं कृषकों को एस०एम० पी योजना के तहत प्रदाय आधार बीज उत्पादन करके अपने खेतों में उच्च गुणवता के बीज स्वयं उपयोग करने के विषय में बताया।

एवं बीज उत्पादन बीज निगम ने पंजीयन कराकर बीज उत्पादन करना एवं उसका बीज निगम में विक्रय करने के लाभ के विषय में बताया गया। एवं कृषकों धान एवं अन्य खरीफ फसलों में लगने वाले कीट व्याधि के विषय में एवं उसके उपचार के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। किसानों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।कृषक प्रशिक्षण में जी पी डिक्सेना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली,सरपंच राम भरोस मरावी,उपसरपंच,रघुनंदन यादव,अजय सिंह ठाकुर ने बीज वाली फसल की बिजाई से लेकर कटाई तक, बीज प्रसंस्करण तथा बीज भंडारण आदि पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसी विभाग के एम एस गोंड ने बीज के जमाव एवं शुद्धता जांच विषय पर प्रकाश डाला।