Share this News

कोरबा : वन विभाग के उपमंडल पाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले चैतमा रेंज में रात में एक वृद्ध को मौत के घाट उतारने के बाद खतरनाक लोनर हाथी अब जटगा वन परिक्षेत्र के सुतर्रा सर्किल व बिंझरा बिट में स्थित डोंगरतरई जंगल पहुंच गया है। दंतैल यहां पहुंचने से जहां क्षेत्रवासी भयभीत हैं, वहीं वनविभाग द्वारा गांव में मुनादी करा कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पाली उपवन मंडल के धारपखना घुईचुआ सर्किल में दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। बताया जा रहा कि मृतक 60 वर्षीय मेवाराम धनवार पिता जगतराम रात्री लगभग 10.00 बजे मुख्य सडक़ पर जा रहा था। इस दौरान अचानक लोनर हाथी से उसका सामना हो गया और हाथी ने उसे सूंड से उठाकर सडक़ पर पटक दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही तत्काल मौत हो गयी। 

दंतैल हाथी ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के बाद ग्राम की तरफ घुस गया। जहां कुछ लोग घर छोडक़र भागने लगे और किसी दूसरे के घर में सहारा लेकर छुपे हुए थे। बताया जा रहा है कि मृतक सोनाईपुर का रहने वाला था। वन विभाग की टीम इस घटना के बाद ग्रामीणों को हाथी के पास जाने के लिए मना कर रही थी। वहीं हाथी के पीछे-पीछे वन विभाग की टीम जा रही थी और लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस कर रही थी कि गांव में हाथी घुस गया है। घर से बाहर न निकलें। यह मंजर देर रात तक चलता रहा। आखिर में हाथी को जटगा रेंज के बिंझरा जंगल की ओर खदेड़ा गया। खदेड़े जाने पर हाथी डोंगरतरई पहुंच गया और वहां डेरा डाल दिया।