Share this News

मुंबई : मुंबई में एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ 22 लाख रुपये कैश और सोने की ज्वेलरी की चोरी करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल पिता ने अपनी बेटी को कई साल पहले कैश और ज्वेलरी रखने के लिए दिए थे, लेकिन बीते मई महीने में वो अचानक गायब हो गई, जिसके बाद घरवालों को पता चला कि उसने सालों से पहले ही एक आदमी से शादी कर ली थी और उन्हें इस बारे में बताया ही नहीं था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसने करीब छह साल पहले घरवालों से छिपाकर एक आदमी से शादी कर ली थी और बीती मई महीने में वह घर से गायब हो गई थी. वनराई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी आरती दिनेश द्विवेदी ने अपनी शादी के बारे में परिवार से छिपाकर रखा था. आरोपी महिला के पिता दिनेश द्विवेदी एक पान की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि कई साल पहले अपने बेटे यानी आरोपी महिला के भाई की शादी के लिए 22 लाख रुपये और ज्वेलरी आरती को रखने के लिए दिए थे, लेकिन मई महीने में वो अचानक गायब हो गई. तब परिवार को पता चला कि उसने छह साल पहले ही शादी कर ली थी.

जब उन्होंने घर पर आरती को दिए गए नकद और ज्वेलरी चेक किए तो वह भी गायब था. जिसके बाद दिनेश द्विवेदी ने अपनी बेटी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई कर रही है.