Share this News
बिलासपुर : मोबाइल पर मैसेज को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। घायल आठवीं कक्षा का छात्र है। वहीं, हमलावर भी नाबालिग है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
मिनीबस्ती जरहाभाठा में रहने वाले रामचंद्र बंजारे कारपेंटर हैं। उनका बेटा राहुल बंजारे आठवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार को वह अपने दोस्तों के साथ जतिया तालाब के पास गया था। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले में रहने वाला नाबालिग आया। उसने एक दिन पहले मोबाइल पर किए एक मैसेज को लेकर छात्र से विवाद करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर नाबालिग ने छात्र के सीने में चाकू से वार किया।
इसके बाद उसने छात्र के कमर और पीठ में चाकू से हमला किया। हमले में लहूलुहान छात्र वहीं पर गिर गया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला। इधर घायल के दोस्तों ने घटना की जानकारी उसके पिता को दी। इस पर रामचंद्र ने घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।