Share this News
जांजगीर – चांपा : सदर बाजार चांपा के अग्रवाल मोबाईल दुकान के ऊपर होर्डिंग में फ्लैक्स लगाने के दौरान तीन युवक 11 केवी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवकों को उपचार के लिए एनकेएच अस्पताल ले जाया गया।
जहां डाक्टर ने एक युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दो युवकों का उपचार जारी है। घटना चांपा थाना का है।जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पांच बजे सदर बाजार में स्थित अग्रवाल मोबाईल दुकान के ऊपर लगे होर्डिंग में फ्लैक्स लगाने तीन युवक आशु कुमार (22), रमाकांत पटेल (23), इब्रार खान (22) पहुंचे थे।
तीनों युवक बोर्ड में फ्लैक्स लगाने ऊपर चढ़े हुए थे। दुकान के ऊपर से 11 केवी विद्युत तार गुजरी हुई है। फ्लैक्सी लगाने के दौरान तेज हवा चलने से तार झूलने लगा। तीनो युवक आशु कुमार, रमाकांत पटेल, इब्रार खान उसकी चपेट में आ गए और बेहोश होकर जमीन में गिर गए।