Share this News
कोरबा पाली /3 सितंबर 2024 (KRB24NEWS)
लोग अपने जन्मदिन को यादगार बनाने बड़े होटल, रिसोर्ट में पहुँचकर लाखों खर्च करते हैं।पर कोई सज्जन इस अवसर को भुनाने सरकारी स्कूल की तरफ रुख करे तो उनकी सोच को हर कोई दाद देने मजबूर हो जाता है।प्रतिदिन सब बच्चों के स्कुल नही आने से शिक्षकों के मेहनत पर पानी फिरने लगता है,दूसरी तरफ यदि बच्चों की आवश्यकता व समय की मांग के अनुरूप सृजनात्मक शिक्षा व्यवस्था की पहल हो तो दर्ज संख्या इजाफा में काफी मदद मिल सकती है।
इन्ही सब बातों को संज्ञान में लेकर तथा अपने सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने की सोच को मन में सँजोये जब शिक्षक सुनील जायसवाल ने शासकीय अस्पताल पाली के पास स्थित सोने-चांदी जेवर के विश्वसनीय विक्रेता प्रकाश ज्वैलर्स के संचालक प्रकाश सोनी जी से चर्चा की तो उन्होंने शिक्षा को डिजिटल रूप से विद्यार्थियों को परोसने के लिए अपने जन्म दिवस पर प्राथमिक शाला रंगोलें संकुल धौराभाठा को नेवता भोजन एवं आकर्षक स्मार्ट टीवी प्रदान करने की घोषणा की।
आज प्रकाश सोनी ने अपने जन्मदिन पर प्राथमिक शाला रंगोले के बच्चों,पालकों से मिले,संगीत की धुन में केक काटे,बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया तथा नेवता भोजन के रूप में खीर पुरी सब्जी पापड़ अचार प्रदान किया।जन्मदिन को यादगार बनाते हुए डिजिटल शिक्षा हेतु प्रधान पाठक सुनील जायसवाल को स्मार्ट टीवी प्रदान किया।इससे पहले माता सरस्वती की पूजा की गई,खचाखच भरे सभागार में अभ्यागत अतिथि का स्वागत-गीत,पुष्प-गुच्छ से स्वागत पश्चात सदन ने जन्मदिन की बधाई दी।अपने उद्बोधन में प्रकाश ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सोनी ने कहा की स्वयं भी सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है।
आज जो भी योग्यता हासिल कर पाया वो यहीं कि देन है,मुझे खुशी है मैं आप सब लोगों की मुस्कुराहट का कारण बन पा रहा हूँ।सरकारी स्कूल प्रा.शा.रंगोले को प्राप्त नेवता भोज एवं डिजिटल उपहार की सबने प्रशंसा की।अब स्मार्ट टीवी मिलने से बच्चों को प्रथम दिवस के पाठों को पुनरावृत्ति करने एवं समझ के साथ शासन की योजना एफ.एल.एन.पद्धति की सार्थकता को अमली जामा पहनाने में शत-प्रतिशत कामयाबी मिलेगी।इस अवसर पर विशेष भूमिका में जनशिक्षक वीरेंद्र जगत रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक शिवनारायण कश्यप,उत्तरा साहू,घुरसाय रजक, शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष पूरन दास,चक्रधर सिह नेटी,नरेंद्र जायसवाल,चन्द्रशेखर जायसवाल,सुमरन दास,लता महंत,प्रीति तिवारी,शिक्षक शत्रुघन कंवर,उमा महंत,राजमती,संतोषी पैकरा,उषा प्रकाश सोनी,सुशीला महंत,फुलकुंवर पैकरा,रामायण कुंवर,नेहा जायसवाल,मधुलता जायसवाल,अस्थिर दास,जबान सिंह पैकरा के साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।संचालन सुनील जायसवाल ने किया।
सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली