Share this News
रायपुर : राजधानी में एक व्यक्ति के गौवंश से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें वह सड़क पर खड़े पशु से गंदी हरकत करते नजर आ रहा है। पुरानी बस्ती पुलिस ने मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आशीष मिश्रा मूल रूप से भिलाई का रहने वाला है। वह भांठागाव इलाके में किराए से रहता है।
31 अगस्त की सुबह 4 बजे के करीब वह स्कूटी से निकलता है। इस दौरान उसे सड़क पर कुछ पशु खड़े दिखते हैं। उन्हें देखकर वह गाड़ी रोक देता है। इसके बाद आरोपी अपनी स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी कर देता है। फिर वह देखता है की आस-पास कोई मौजूद नहीं है तो एक पशु के साथ अश्लील हरकत करने लग जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने में जमकर हंगामा मचाया।