Share this News

बिना अनुमति और तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही की दी गई चेतावनी

कोरबा पाली/ 1सितम्बर 2024 (KRB24NEWS)

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी. एस. चौहान,नगर पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती,नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के दिशा निर्देश पर पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा के द्वारा पाली थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों की बैठक ली गई।तीज त्यौहारो ,ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए एवं छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए डीजे संचालकों की विशेष मीटिंग बुलाकर बैठक ली गई। डीजे संचालकों को उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने, रात 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल तेज आवाज में नहीं चलाने कहा गया।

वहीं आयोजनों के लिए नियमानुसार अनुमति लेने के संबंध जानकारी दी गई |सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी तीज त्यौहारो के अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से नियमों का पालन करते हुए 10 बजे रात्रि तक ही डीजे बजा सकते है।उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध शांति व व्यवस्था भंग करने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में आए डीजे संचालकों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि डीजे बजाने का काम किया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ।थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को नियमों का पालन नहीं करने पर डीजे जप्ती के साथ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। डीजे संचालकों के द्वारा निम्नानुसार सहमति बनाते हुए सभी नियमो का पालन करते हुए कहे कि ऐसे व्यक्ति या संस्था को अपना डीजे नही दूगां जिसके पास डीजे चलाने के संबंध में सक्षम प्राधिकारी के द्वारा वैथ अनुमति न हो।किसी भी स्थिति मे रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक डीजे नही बजाने दूगां। किसी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय, शिक्षण संस्था, या शासकीय कार्यालयो के सामने 200 मी. की दुरी के भीतर डीजे (थ्वनि विस्तारक यंत्र) का उपयोग नही करूंगा।सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई अनुज्ञा कि सभी शर्तों का पालन करूंगा।शर्तो के अवलेहना पर कोलाहल अधिनियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन मेंरे विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। सभी डीजे संचालकों के द्वारा सहमति दी गई। बैठक में पाली थान क्षेत्र से डीजे संचालक सुभाष यादव,विवेक साहू,संतोष सिंह,राजेन्द्र जगत,भागवत प्रसाद,मुकेश पटेल,राज कुमार,आदि उपस्थित रहें|