Share this News
बिलासपुर : बीती देर रात जलती चिता के पास युवक-युवती की फोटो लेकर तांत्रिक क्रिया करते हुए एक महिला और एक उसके सहयोगी पुरुष को पुलिस ने पकड़ा है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक मुक्तिधाम का है. मामले में तांत्रिक क्रिया करने वालों से पूछताछ में पता चला है कि सहयोगी युवक के भांजे को कैंसर है इसलिए उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए मुक्तिधाम में पूजा पाठ कर रहे थे.
दरअसल, सिरगिट्टी बन्नाक चौक के मुक्तिधाम में शनिवार की देर रात जलती चिता के सामने महिला और पुरुष को तंत्र पूजा करते लोगों ने पकड़ा. दोनों युवक और युवती की बीच में फोटो रखकर मोमबत्ती और दिया जलाकर पूजा कर रहे थे. इसकी जानकारी जब देर रात आसपास के लोगों को लगी तो लोग डर गए. लेकिन लोगों ने हिम्मत जुटाया और मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला कि बाहर से आई महिला तांत्रिक और उसके सहयोगी जलती चिता के सामने तंत्र पूजा कर रहे थे. बीच में युवक-युवती की फोटो और पुतलों के साथ शराब सिगरेट आदि सामान पड़ा हुआ था. इस दौरान गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों के मुताबिक महिला को तंत्र पूजा के लिए बाहर से बुलाया गया था.
बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी के न्यू कॉलोनी के शंकर नामक युवक के भांजे को कैंसर है. इसलिए उसने पूजा पाठ करने वाले अपनी परिचित को बाहर से बुलाया था जो मुक्तिधाम में पूजा कर रहे थे. पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है, इसके बाद मामले का खुलासा होगा.