Share this News
कोरबा पाली/ 1सितम्बर 2024 (KRB24NEWS):
पाली और चैतमा क्षेत्र में इन दिनों डायरिया फैला हुआ है। इससे कई लोग बीमार पड़ गए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं। क्षेत्र में दूषित पानी पीने के कारण यह समस्या बताई जा रही हैं। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए पाली तानाखार विधायक . तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम (राष्ट्रीय अध्यक्ष गो. ग. पा) शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। विधायक मरकाम ने डायरिया के कारण कुछ लोग जिनका स्वास्थ्य खराब हुआ था, उन सभी को देखने के लिए और उनके स्वजनों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे।
विधायक ने पीड़ितों के स्वजनों से उनका हालचाल लिया और उनकी समस्याएं भी सुनी। इसके साथ ही उनके निराकरण के लिए अनिल शराफ बीएमओ पाली और डाक्टर एस. कश्यप को निर्देशित किया।
वहां उनके साथ विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, गोंगपा जिलाध्यक्ष जगत नेताम ,राजेश जाटव,मुकेश मरकाम, सतेन्द्र आयाम, राधे मरकाम, आदि एवं स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर और मेडिकल स्टाफ भी शामिल थे।