Share this News

कोरबा/कटघोरा 24 जुलाई 2024 : कटघोरा थानांतर्गत लखनपुर क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग जाने से वहां रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। आग लगी या प्रायोजित तरीके से लगाई गई, यह साफ नहीं हुआ है। खबर में बताया गया कि लखनपुर में सरकारी जमीन पर कबाड़ गोदाम का संचालन पवन कुमार के द्वारा किया जा रहा है। पिछले दिनों इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई जिस पर पुलिस की टीम यहां पहुंची और प्रशासन की उपस्थिति में सील कर दिया। यह कार्रवाई बीते शुक्रवार को की गई। 6 दिन गुजरने के बाद इस गोदाम में आग लगने की घटना को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। इसके पीछे वास्तव में शार्ट सर्किट कारण रहा या फिर और कोई पहलू, इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। सवाल तो इस बात पर भी खड़े हो रहे हैं कि लखनपुर जैसे इलाके में सरकारी जमीन पर आखिर कबाड़ी का गोदाम किस प्रकार से चल रहा था।

सीसीटीवी कैमरों को बोरे से ढका गया
बन्द कबाड़ गोदाम में आग कैसे लगी यह अभी पता नही चल पाया है लेकिन गोदाम मव लगे सीसीटीवी कैमरे को बोरे से ढका गया है इससे यह प्रतीत होता है कि आग किसी असमाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। फिलहाल इस मामले पर कटघोरा पुलिस जांच में जुट गई है।