Share this News

दुर्ग : भिलाई में एक चोरी के मामले संदेही से पूछताछ करने पहुंची पुलिस के उस वक्त होश उड़ गये, जब पुलिस को पता चला कि युवक पकड़े जाने के डर से 100 फीट ऊंचे मोबाइल टाॅवर चढ़ गया। फिर क्या था पुलिस नीचे और फिल्म शोले की तरह चोर टाॅवर के उपर।
पुलिस कुछ कर पाती, इससे पहले ही निगरानीशुदा बदमाश ने पुलिस को टाॅवर से धमकी दी कि अगर वो लोग उसे पकड़ने के लिए उपर चढ़े तो वो टाॅवर से कूद जाएगा। करीब छह घंटे चले युवक के ड्रामे के बाद आखिर कार संदेही टाॅवर से उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार थाने लाया गया।
दरअसल, ये हैरान करने वाला पूरा मामला 18 जून का है। भिलाई के वैशाली नगर थाना, कोहका क्षेत्र के एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में भिलाई की एसीसीयू टीम ने एक चोर को हिरासत में लिया था। युवक ने चोरी की बात कबूल की और उसने घटना को राहुल बंसोड़ के साथ मिलकर करने की बात कही। जिसके बाद एसीसीयू की टीम संदेही से पूछताछ के लिए उसके घर बाबा दीप सिंह नगर पहुंची।
