Share this News
कोरबा पाली/14 जुलाई 2024(KRB24NEWS):
दिनांक 18/07/24 गुरुवार को प्रातः 10 बजे पाली विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन, एवं पाली एसडीएम ने सार्थक पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज की व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पाली विकास खंड में रक्त दान शिविर लगाकर जरूरत मंद मरीजों के लिए खून की व्यवस्था की जा रही हैं।ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी ग्रुप के रक्त की पर्याप्त व्यवस्था रहे ।और गंभीर मरीज जिनको इलाज के समय खून की आवश्यकता होने पर मरीज को तत्काल खून चढ़ाया जा सके. कई बार ब्लड ग्रुप के अनुसार समय पर रक्त की उपलब्धता ब्लड बैंक में नही होने से परिजनों की परेशानी बढ़ जाती थी। अतः जनपद पंचायत सीईओ भूपेंद्र सोनवानी व बीएमओ डा सी. एल. रात्रे ने अपील की है कि इच्छुक दातागण उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य को सफल बनाने का कष्ट करें।