Share this News

कोरबा पाली/ 5 जुलाई 2024(KRB24NEWS):

शासन के निर्देशानुसार नोडल संकुल मुख्यालय लाफा में संकुल प्राचार्य श्री जी.पी.बंजारे जी की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोडल संकुल अंतर्गत, संकुल केंद्र लाफा, नगोई एवं जेमरा के समस्त नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया गया तथा शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों तथा गणवेश का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपने-अपने उद्बोधन में जीवन मे शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं शासन की इस महत्वपूर्ण पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उपस्थित बच्चों को अपने आशीर्वाद रूपी वचनों एवं अनुभवों से अनुग्रहीत किया। उक्त कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री जी.पी.बंजारे के अतिरिक्त अतिथियों में सर्व श्री बंधन दास, श्री कार्तिक राम, श्री श्यामलाल बघेल, श्री त्रिभुवन सिंह, श्री मोहन कैवर्त्य, श्री प्रकाश वैष्णव, श्री मैत्री सर, श्री डी. डी. महंत सर, श्री जी.आर.ध्रुव सर, श्री सुशील राठौर सर, श्री गुरुदीप नेताम सर, संकुल समन्वयकत्रय श्री जबान सिंह, श्री नरबद दास, श्री समीर खान एवं तीनों संकुलों की संस्थाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे। मंच संचालन व्याख्याता श्री महाबीर प्रसाद चंद्रा एवं आभार प्रदर्शन श्री जबान सिंह पैकरा ने किया।