Share this News
नई दिल्ली 03सितंबर(krb24news): आईटी मामलों की संसदीय समिति ने बुधवार को फेसबुक के अधिकारियों से तीखे सवाल जवाब किये। इस दौरान संसदीय समिति में शामिल विपक्ष से जुड़े सांसदों ने फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास के भाजपा नेताओं से रिश्तों को लेकर सवाल किया और आरोप लगाया कि दास के कारोबारी रिश्ते भी हैं।
वहीं भाजपा के एक सांसद ने भी फेसबुक के एमडी अजित मोहन पर कांग्रेस के साथ रिश्तों को आरोप लगाया। जिसके जवाब में अजित मोहन ने सफाई दी कि उन्होंने उस वक्त की कांग्रेस सरकार को कंसल्टेंसी देने वाली केरल की कंपनी को सलाह दी थी।फिलहाल संसदीय समिति ने तय किया है कि इस मामले में अभी और समीक्षा किये जाने की जरुरत है। इसके साथ ही फेसबुक को फिर समन किये जाने का भी निर्णय लिया गया।