Share this News

पणजी 2 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : देश में कोरोना वायरस की चपेट में कई वीवीआईपी आ रहे हैं. अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वह असिम्टोमेटिक हैं और फिलहाल होम क्वारंटीन हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन होने की सलाह दी है.
सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा कि सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारंटीन हूं. मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
