Share this News

रायगढ़30 अगस्त(krb24news): उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया। मंत्री श्री पटेल ने पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत बाराडोली, सिंघपुरी, चंघोरी, परसापाली, खपरापाली, रायपाली, नवापारा ब, जिलाड़ी व सिलाड़ी गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से चर्चा कर उनका हाल जाना। राहत शिविरों में ठहरे लोगों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं को भी उन्होंने देखा तथा संबंधित अधिकारियों को रहने व खाने-पीने तथा अन्य जरूरी सभी इंतजाम बनाये रखने के निर्देश दिये।


मंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाये व लोगों की स्वास्थ्य जांच करें। इन क्षेत्रों में पीने के साफ पानी की उपलब्धता हेतु लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग को जल स्त्रोतों के तत्काल क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिये। बिजली विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या हो तो तत्काल दूर कर आपूर्ति बहाल करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की
स्थिति से आम जनजीवन के साथ-साथ पशुधन भी प्रभावित हुये है। अत: उनके उपचार व पैरा व चारे की व्यवस्था के लिये पशुपालन विभाग तथा जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया। राजस्व विभाग से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मकानों व फसल की क्षति का सर्वे कर शीघ्र मुआवजा प्रकरण तैयार करें। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने सिलाड़ी पुलिया को ऊपर करने तथा सिलाड़ी में सामुदायिक शेड निर्माण के निर्देश दिये। खपरापाली में भी उन्होंने रोड की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश दिया तथा 11 के.व्ही.विद्युत लाईन की शिफ्टिंग व सुधार कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, पुसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुशील भोय व उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी, श्री दिलीप पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार पुसौर सुश्री माया अंचल, सीईओ जनपद पुसौर श्री नितेश उपाध्याय सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *