Share this News
रायपुर 30अगस्त(krb24news): मंत्री टीएस सिंहदेव के पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर में जेईई और नीट की परीक्षार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सिर्फ वॉट्सएप नंबर में संपर्क कर सामान्य जानकारी देनी होगी. सरकार द्वारा यह फैसला कोरोना काल में छात्रों को होनी वाली समस्या को देखते हुए लिया गया है. वहीं विधायक अंबिका सिंहदेव ने भी छात्रों को बस सुविधा देने की मांग की थी.
गौरतलब है कि आईआईटी जेईई (JEE) तथा नीट (NEET) परीक्षा 1,3,6 एवं 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसे ध्यान में रखकर कोरोना के इस विपरीत समय में सरगुजा संभाग के प्रतिभागियों के लिए पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग (भिलाई) आवागमन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्लिपर बस की व्यवस्था की गई है. ये सुविधा पुराने बस स्टैंड अंबिकापुर से उपलब्ध होगी. परीक्षा दिलाने के लिए जाने वाले छात्र-छात्राएं अपना नाम, मोबाइल नंबर, परीक्षा सेंटर एवं परीक्षा आयोजन की तारीख की जानकारी कांग्रेस कमेटी के हेल्पलाइन नंबर 7667256734 पर वाट्सएप कर सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है.