Share this News

बलौदाबाजार 24 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ) : क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने खाना ना मिलने पर जमकर हंगामा मचाया है। हंगामा करने के बाद मजदूर भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं। मजदूरों का आरोप है कि बीते 4 दिनों से उन्हें खाना नहीं मिला है। हंगामा का खबर लगने के बाद जब प्रशासन के तरफ से मजदूरों को अनाज वितरित किया गया तो मजदूरों ने उस अनाज को फेंक दिया । मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर में ही भूख हड़ताल शुरु कर दी है। मजदूरों ने अवधि बीत जाने के बाद भी क्वारंटाइन सेंटर में कैद रखे जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें यहां से निकालने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी है।