Share this News

बिलासपुर : तखतपुर थाना इलाके में ग्राम बीजा के कोटवार ने जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में पूर्व महिला सरपंच के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान लेने की कोशिश की और उसके साथ जमकर मारपीट की। महिला अलका कोल, गांव की सरपंच रह चुकी है। घायल महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव की आबादी जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। इस जमीन पर कोल परिवार पिछले 25 वर्षों से खेती करता आ रहा है। उन्होंने कोटवार का विरोध किया।
मारपीट के बाद पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रैक्टर से कोटवार द्वारा महिला को कुचलने का प्रयास करते हुए साफ देखा जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर तखतपुर थाने का घेराव भी कर दिया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। कोटवार व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने ग्रामीणों को समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
