Share this News

जो कि दो आयु वर्ग (7-12 और 13-18 ) के लिए अलग अलग होगा

कोरबा पाली/31 मई 2024(KRB24NEWS):

आर्ट ऑफ़ लिविंग पाली परिवार के द्वारा समर स्पेशल धमाकेदार किड्स प्रोग्राम पूरे वर्ष में बच्चों के लिए एक बार ही ये प्रोग्राम किए जाते हैं।जिसमे बहुत ही मज़ेदार ढंग से प्रक्रियाएं कराते हुए खेल के माध्यम से बच्चों में संस्कार सिखाये जाते हैं जो जीवन प्रयन्त उनके साथ रहते हैं ।बच्चों में बहुत अधिक ऊर्जा और उत्साह होता है जिसे सही दिशा देना आवश्यक है ।चार दिन के इस प्रोग्राम में बच्चे बहुत मस्ती इनजॉय करते हुए जीवन उपयोगी ज्ञान और आत्मविश्वास से भरपूर प्रक्रियाएँ करते हैं ।कई बच्चों के बहुत ही अद्भुत अनुभव रहें हैं ।इस शिविर में सिखाई बातों को अमल करके अनेक बच्चे प्रतियोगी परिक्षाओं में सफ़लता प्राप्त कियें हैं जो हमारी डायनामिक टीचर आ रहीं हैं उनके बेटे ने अभी अभी नीट में सफलता पाई है ।खेल के क्षेत्र में भी कई हस्तियों ने अपनी सफलता का श्रेय आर्ट आफ लिविंग प्रैक्टिस को दिया है ।कई परिजन बेहतरीन अवसर का फायदा उठाकर अपने बच्चों को रजिस्टर्ड करा रहे है।पंजीयन राशि एक आयु वर्ग के लिए एक बार ही देनी है। उसके बाद प्रति वर्ष आयोजित प्रोग्राम में निशुल्क हिस्सा ले सकतें हैं। ( पूरे भारत में कहीं भी ) अन्य किसी जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9424150136,9630693948, या किसी भी आर्ट आफ लिविंग वालियेंटर से ।