Share this News

कोरबा पाली/ 29 मई 2024(KRB24NEWS):

नगर पंचायत पाली में व्यवहार न्यायालय के पास केराझरिया रोड में संचालित सब्जी मंडी में लगने वाले दुकानों को सुव्यवस्थित सब्जी हटरी लगाने के लिए चाल बनाया गया है लेकिन दुकानें बेतरतीब लगती है इसे सुधारने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र युवा मोर्चा ने SDM को ज्ञापन सौंपा है. पाली में थोक सब्जी मंडी खुलने से क्षेत्र में सब्जी उत्पादक और विक्रेता बढ़े हैं. नगर पंचायत पाली की य़ह पहल स्वरोजगार के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है.

पौनी पंसारी मे जहाँ चिल्लर विक्रेता की दुकानें लगना है उन जगह को छोड़ कर सड़क किनारे व चाल के सामने अतिक्रमण कर कुछ व्यवसायी सब्जी हटरी लगाते है.जिससे आने-जाने वालों को समस्या होती है वही सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा पाली के द्वारा एसडीएम पाली को ज्ञापन सौंप सब्जी हटरी को व्यवस्थित जगह पर लगवाने की मांग की गई है।साथ ही गोगपा युवा मोर्चा ने उक्त स्थान पर व्यवसायीयों तथा ग्राहकों के लिए धूप तथा बरसात से बचाव के लिए चबूतरा, कंक्रीटिंग तथा शेड निर्माण की भी मांग की है.