Share this News

मुंगेली 23 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ) : पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मर्राकोना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक सेफ्टी टैंक में गिर जाने से यहां 4 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल नगर पंचायत कर्मचारी सेप्टिक टैंक को जेसीबी से तोड़ कर चारों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जिस देश में जेसीबी की खुदाई देखने लोगों की भीड़ जुट जाती हो, वहां उत्सुकता वश सेप्टिक टैंक में एक-एक कर चार लोगों का गिर जाना हैरानी नहीं पैदा करता। पता चला कि यही रहने वाले कौशिक परिवार में विवाह का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में मेहमान आए हुए थे । इसलिए यही मौजूद एक सेफ्टी टैंक को साफ करने के लिए पंचायत में आवेदन दिया गया था । मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने आकर सेफ्टी टैंक की सफाई की थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों को हिदायत दी थी कि सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो रहा है इसलिए कोई भी उसके करीब ना जाए, लेकिन कहते हैं कि उत्सुकता वश वहां पहले एक व्यक्ति पहुंचा जो गैस की चपेट में आकर टंकी में गिर गया ।उसे देखने दूसरा पहुंचा और वह भी गिर गया। इन दोनों को गिरता देख तीसरे ने भी टंकी में झांकने की कोशिश की और वह भी गैस की चपेट में आकर चक्कर खाकर टंकी में ही गिर गया । इन तीनों को बचाने एक सफाई कर्मचारी भी अंदर कूदा, लेकिन वह भी बाहर नही आ पाया ।

टंकी के अंदर गिरने वालों में 40 वर्षीय अखिलेश्वर कौशिक ,28 वर्षीय गौरीशंकर कौशिक और 45 वर्षीय रामखेलावन कौशिक है । यह सभी ग्राम मर्रा कोना के ही रहने वाले हैं , तो वहीं इन्हें बचाने नगर पंचायत सफाई कर्मचारी सुभाष डागौर भी इनके पीछे गया था, जिसका भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इधर इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप खांडे और थाना प्रभारी संजीव ठाकुर मौके पर पहुंच गए हैं, जिनके द्वारा जेसीबी की मदद से टंकी को तोड़कर सभी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट चुकी है । जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है, इन चारों के जीवित रहने की संभावनाएं कम होती जा रही है । अपुष्ट सूत्रों के अनुसार चारों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *